शहीद परमजीत की बेटी को IAS बनाएगी ये मुस्लिम IPS अफसर

punjabkesari.in Saturday, May 06, 2017 - 03:22 PM (IST)

सोलन: देश की दूसरी मुस्लिम आईपीएस अंजुम आरा पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान की बर्बरता का शिकार हुए शहीद परमजीत के परिवार के लिए फरिश्ता बनकर आई हैं। बताया जाता है कि पंजाब के तरनतारन के शहीद परमजीत सिंह की सबसे छोटी बेटी देश की सेवा करती नजर आ सकती है।हिमाचल के जिला सोलन की एसपी अंजुम आरा ने शहीद की इस 12 साल की बेटी को सिविल सर्विस करवाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यह सब तभी मुमकिन होगा, जब बच्ची खुद भी इसके लिए तैयार होगी। 
PunjabKesari

शहीद की सबसे छोटी बेटी को गोद लेने का किया फैसला
उन्होंने शहीद की बेटी को गोद लिया है। वे उसे हर सुख सुविधा देना चाहती हैं। परमजीत के शहीद होने के बाद अंजुम और उनके पति ने उसे गोद लेने की इच्छा जाहिर की थी। हालांकि, अभी तक वह इस बच्ची से एक भी बार नहीं मिली हैं, लेकिन फोन पर वे लगातार उसके संपर्क में हैं और उसके बारे में सभी जानकारी जुटा रही है। अंजुम ने बताया कि परमजीत की शहादत के दिन वे टेलीविजन पर समाचार सुन रही थीं। उस समय उसके परिवार पर टूटे कहर ने उन्हें हिलाकर रख दिया। उन्होंने शहीद की सबसे छोटी बेटी जिसकी उम्र करीब 12 साल है, उसे गोद लेने का फैसला किया।
PunjabKesari
बच्ची पर किसी भी तरह का नहीं डालेंगे दबाव
उन्होंने कहा कि वह बच्ची पर किसी भी तरह का दबाव नहीं डालेंगे। वह जो बनना चाहेगी, उसके लिए वह हर तरह की मदद करेंगे और वे कोशिश करेंगे कि बच्ची को कभी अकेलापन महसूस न हो। वे उसे हमेशा अपनी बेटी की तरह रखेंगे। यदि शहीद का परिवार चाहेगा तो यह बच्ची उनके साथ रहेगी, अगर नहीं चाहेगा तो अपनी मां और अन्य सदस्यों के साथ भी रह सकती है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News