पंचतत्व में विलीन हुआ शहीद राकेश कुमार, 2 वर्षीय बेटे ने दी मुखाग्नि

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 03:47 PM (IST)

मंडी (नीरज): उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिला में शनिवार को एक बस हादसे में शहीद हुए भारतीय रिजर्व बल के जवान राकेश (36) का उनके पैतृक गांव बैरी के त्रिवेणी संगम शमशानघाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। जहां प्रशासन की तरफ से तहसीलदार संधोल जगदीश लाल, एसएचओ धर्मपुर सूर्म सिंह, स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी बलजीत सिंह, भाजयुमो के प्रदेश प्रभारी रजत ठाकुर, सुमन सकलानी, धर्मपुर कांग्रेस के चंद्रशेखर, भारतीय रिजर्व के एक दर्जन जवान व एक दर्जन जवान कुल्लू से एएसआई नन्द लाल की अगुवाई में राकेश कुमार को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। 
PunjabKesari

इस हादसे के बाद चौथे दिन मंगलवार की सुबह जैसे ही राकेश कुमार का शव उसके पैतृक गांव बैरी पंहुचा तो परिवार के साथ-साथ हजारों लोगों की आंखें नम हो गई। शहीद के अंतिम दर्शनों के लिए लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा। बता दें कि भारत तिब्बत सीमा पुलिस की सातवीं वाहनी मिर्थि की एक बस सड़क किनारे लगे क्रैश बैरियर को तोड़ते हुए लगभग सौ मीटर नीचे  खाई में गिर गई थी। इस दुर्घटना में संधोल (बैरी) के जवान राकेश कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। यह सभी जवान ड्यूटी पर तैनात थे और इसके दौरान ही यह हादसा हुआ है। राकेश कुमार अपने पीछे पत्नी मधु (32), दो वर्षीय बेटे दीवांश सहित दो नन्ही बेटियां इशिका व कृतिया को छोड़ गया। राकेश को उनके दो वर्षीय बेटे दिवांश व भाई अमित ने मुखाग्नि दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News