जब शहीदों के परिवारों ने कहा- शुक्रिया पंजाब केसरी

punjabkesari.in Monday, Feb 05, 2018 - 03:03 PM (IST)

शिमला: देश के लिए कुर्बानियां देने वालों की मदद करने के लिए शहीद परिवार फंड का 114वां समारोह जालंधर में आयोजित किया गया। इस समारोह के जरिए पंजाब केसरी ग्रुप ने जरूरतमंदों की मदद करने की कोशिश की।


हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और कांग्रेस के विधायक मुकेश अग्निहोत्री की मौजूदगी में 100 परिवारों को 30 लाख रुपए वित्तीय सहायता दी गई। मदद पाने के बाद सभी जरूरतमंदों ने पंजाब केसरी का शुक्रिया अदा किया और इस तरह से कार्यक्रम की तारीफ की। शहीद परिवार फंड, देश के लिए कुर्बानियां देने वालों की मदद के लिए बनाया गया था। पांच मार्च 1984 को इसका पहला कार्यक्रम आयोजित किया गया था। तब से अब तक 13.43 करोड़ की मदद दी जा चुकी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News