बेरोजगारी व भर्ती प्रक्रिया में भ्रष्टाचार को लेकर SFI व DYFI उग्र, इस दिन होगा विधानसभा का घेराव
punjabkesari.in Saturday, Jul 16, 2022 - 05:42 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): एसएफआई व डीवाईएफआई की राज्य कमेटी प्रदेश में बेरोजगारी व भर्ती प्रक्रिया में राजनीतिक भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर 12 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेगी। शनिवार को विधानसभा घेराव की रणनीति बनाई गई है, इसके लिए हिमाचल प्रदेश में 3 अलग-अलग जत्थों के माध्यम से आम जनता, छात्र व नौजवानों को लामबंद करते हुए विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया जाएगा। एसएफआई व डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने संयुक्त पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि रोजगार केवल आर्थिक मसला नहीं है, बल्कि यह देश के विकास का भी मसला है। शिक्षा व रोजगार किसी भी देश व प्रदेश की तरक्की के सूचक हैं। हाल ही में एनआईआरएफ द्वारा जारी श्रेष्ठ शिक्षण संस्थानों की सूची में हिमाचल प्रदेश के एक भी संस्थान का जिक्र न होना प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार नौजवानों की ऊर्जा को सही दिशा में इस्तेमाल करने में नाकाम रही है, जिसका नतीजा हमारे सामने है कि आज हिमाचल प्रदेश त्रिपुरा व हरियाणा के बाद तीसरा सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाला राज्य बन कर उभरा है। रोजगार जैसे संवेदनशील मुद्दे पर सरकार की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी बात से भी लगाया जा सकता है कि पिछले 5 वर्षों में हर वर्ष 6 हजार के करीब नौजवान बेरोजगारी की पंक्ति में शामिल होते जा रहे हैं। एसएफआई व डीवाईएफआई मांग करती है कि हिमाचल प्रदेश में स्थायी रोजगार की नीति बनाई जाए तथा भर्ती प्रक्रिया में फैल रहे राजनीतिक भ्रष्टाचार पर तुरंत प्रभाव से रोक लगाई जाए।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here