प्रधान से परेशान सिलाई अध्यापिका ने हैल्पलाइन 112 पर की शिकायत, जानिए क्या हुआ आगे

punjabkesari.in Saturday, Sep 26, 2020 - 09:39 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): सुंदरनगर में जड़ोल ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा पंचायत में कार्यरत महिला सिलाई अध्यापिका से बदसलूकी और मानसिक प्रताड़ना का मामला सामने आया है। परेशान महिला अध्यापिका द्वार भारत सरकार की आपात हैल्पलाइन 112 पर शुक्रवार को बाद दोपहर शिकायत की गई, जिसके चलते सुंदरनगर पुलिस हरकत में आई। जड़ोल निवासी तारा देवी पत्नी स्व. हंसराज ने कहा कि जड़ोल ग्राम पंचायत में प्रधान द्वारा पुरानी रंजिश के चलते उससे बदसलूकी व मानसिक प्रताडऩा को अंजाम दिया जा रहा है। प्रताड़ना और बदसलूकी की घटना की विकास खंड अधिकारी सुंदरनगर से भी शिकायत की गई लेकिन प्रधान की पहुंच के चलते उसकी कोई सुनावाई नहीं हुई है।

थक-हारकर महिला ने इसकी शिकायत आपदा हैल्पलाइन 112 पर की, जिसके बाद सुंदरनगर पुलिस हरकत में आई और महिला के घर आनन-फानन में पहले सलापड़ चौकी की पुलिस बिना किसी महिला पुलिस कर्मी को साथ लिए रात को पहुंची और बयान लिए। इसके उपरांत शनिवार को डैहर पुलिस के जवानों ने पंचायत घर में महिला से पूछताछ की और बयान कलमबद्ध किए। इस संबंध में सुंदरगनर डीएसपी गुरबचन सिंह ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News