Himachal: अब शादी-समारोहों में शराब परोसना हुआ महंगा, देनी होगी इतनी फीस

punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 12:34 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। इन दिनों प्रदेश में शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में आबकारी विभाग ने फील्ड अधिकारियों को पत्र जारी कर आबकारी नीति में किए गए प्रावधान को सख्ती से लागू करने के संबंध में पत्र जारी किया है। परमिट फीस नहीं लेने पर विभाग के अधिकारी नियमानुसार कार्रवाई कर सकते हैं। जिसके चलते अब प्रदेश में शादी-समारोहों में शराब परोसना महंगा हो गया है।

समारोह स्थल पर शराब रखने के लिए आबकारी फीस ने परमिट फीस को 600 रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है। परमिट फीस चुकाकर छह पेटी व्हिस्की और छह पेटी बियर को समारोह स्थल पर रखा जा सकेगा। अनलिमिटिड कोटा रखने के लिए 1700 रुपये फीस चुकानी होगी।

भारी मात्रा में अवैध रूप से लाई जाती है शराब 

प्रदेश में शादियों के सीजन में चंडीगढ़ से भारी मात्रा में शराब अवैध रूप से लाई जाती है। इसके चलते विभाग ने फील्ड अधिकारियों को पत्र जारी कर सतर्क रहने को कहा है ओर आबकारी कराधान विभाग ने सीमावर्ती इलाकों में बाहरी क्षेत्रों से आने वाली शराब की धरपकड़ के लिए निगरानी भी तेज कर दी है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि परमिट फीस चुकाने के बाद लोग बिना किसी परेशानी के शराब की दुकानों से सप्लाई उठाकर समारोह स्थल में परोस सकते हैं। 

उधर, शादी-समारोहों में शराब परोसने के लिए विभाग के स्थानीय अधिकारियों के पास आवेदन कर परमिट बनाए जा सकते हैं। इसके लिए शादी या समारोह का कार्ड आवेदन के साथ विभाग को देना होगा। तय शुल्क चुकाने के बाद परमिट बन जाएगा। इस परमिट को दिखाकर लोग शराब की दुकानों से सप्लाई लेकर अपने पास रख सकेंगे।

हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News