4 घंटे बर्फबारी के बीच 108 एम्बुलैंस में केलांग से कुल्लू पहुंचाया गंभीर मरीज

punjabkesari.in Tuesday, Mar 23, 2021 - 10:06 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति में 108 एम्बुलैंस क्षेत्र के लोगों के लिए जीवन संरक्षक बनी है। लाहौल-स्पीति में सर्दियों में भारी बर्फबारी के बीच सैंकड़ों लोगों को केलांग से कुल्लू रैफर किया गया। सोमवार को गौमूर निवासी सोनम अंगदोल (63) बर्फ  हटाते समय छत से गिरने के चलते गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल केलांग पहुंचाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने गंभीर हालत में उसे कुल्लू रैफर कर दिया। बर्फबारी के बीच ईएमटी रूप सिंह और पायलट मनोज ने केलांग से कुल्लू 4 घंटे बर्फबारी के चलते मुश्किल से उसे सुरक्षित कुल्लू पुहंचाया।

108 एम्बुलैंस कर्मचारियों ने पूरी सर्दी में 118 मरीजों को केलांग से कुल्लू पहुंचाकर कई जिंदगियां बचाई हैं। 108 एम्बुलैंस मंडी जोन प्रभारी आशीष शर्मा ने बताया कि 108 एम्बुलैंस स्टाफ  ने सॢदयों में सितम्बर माह से लेकर अभी तक 118 गंभीर मरीजों को केलांग से कुल्लू इलाज के लिए पहुंचाया है जिनमें कई गर्भवती महिलाएं भी हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू व लाहौल-स्पीति में जनता को 24 घंटे एमरजैंसी में बेहतरीन सेवाएं दी जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News