सीमेंट कंपनियां हजारों लोगों का रोजगार छीन रही है, इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा : रामलाल
punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2022 - 04:29 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश गौतम) : राजनीति से ऊपर उठकर बिलासपुर के सभी लोग इकट्ठा होकर संघर्ष करेंगे ताकि फिर से सीमेंट कंपनियां चल सके और हजारों लोगों का रोजगार प्रभावित ना हों... यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर में आयोजित प्रेस वार्ता के दाैरान कही। रामलाल ठाकुर ने कहा, ''कंपनी के द्वारा जहां पर हजारों लोगों का रोजगार छीना जा रहा है, वहीं अशांति का वातावरण हिमाचल प्रदेश में पैदा किया जा रहा है जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।''
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कार्यालय और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को भी सोचना चाहिए कि इससे किस प्रकार बिलासपुर के ट्रक ऑपरेटर्स और रोजगार के साधन प्रभावित होंगे। कंपनियों की मनमानी के कारण उनके भूखे रहने के हालात पैदा हो गए हैं। उन्होंने कहा, ''जिस प्रकार कंपनी ने तानाशाही रूप से 1 दिन पहले नोटिस जारी किया कि वह कंपनी पर तालाबंदी कर रहे हैं और कर्मचारी कृपया ड्यूटी पर ना आए ऐसे फरमानों को हरगिज सहन नहीं किया जाएगा''