ज्वालामुखी में बिना पहचान फेरी का सामान बेचने की अनुमति नहीं

punjabkesari.in Wednesday, Oct 06, 2021 - 11:43 AM (IST)

ज्वालामुखी (ब्यूरो): ज्वालामुखी में मंगलवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नगर परिषद ज्वालामुखी के अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, थाना प्रभारी जीत ङ्क्षसह, विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी हिमांशु भूषण, एस.पी. कपूर, प्रशांत शर्मा, व्यापार मंडल ज्वालामुखी के अध्यक्ष अनीश सूद व शहर के प्रतिष्ठित लोगों ने भाग लिया। इस दौरान क्षेत्र में बढ़ रहे प्रवासी लोगों की संख्या के मद्देनजर चिंता व्यक्त की गई। वहीं गत दिवस ज्वालामुखी में 1 बच्चे को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले जाने के तथाकथित प्रयास पर भी चिंता व्यक्त की गई।
निर्णय लिया गया कि ज्वालामुखी में जो भी प्रवासी बाहर से यहां फेरी लगाने या अन्य मेहनत मजदूरी करने के लिए आएंगे, उनको सबसे पहले पुलिस थाना ज्वालामुखी और नगर परिषद ज्वालामुखी में अपना पंजीकरण करवाना पड़ेगा। जिस व्यक्ति के पास पहचान पत्र नहीं होगा और जिसके पास पुलिस थाना ज्वालामुखी और नगर परिषद ज्वालामुखी की स्वीकृति नहीं होगी वह न तो शहर में रह सकेगा और न ही यहां पर फेरी लगाने या अन्य कोई काम कर सकेगा। बैठक में शहर के सभी लोगों से आह्वान किया गया कि वे अपने घरों में किसी भी अज्ञात व्यक्ति को कमरा देने से पहले उसका पुलिस थाना या नगर परिषद ज्वालामुखी में पंजीकरण जरूर देखें। उसके बाद उसका पहचान पत्र जरूर चैक करें तभी उनको कमरा दे, ताकि किसी प्रकार के भी संदिग्ध लोगों का यहां पर आगमन न हो सके। बिना स्वीकृति के अज्ञात लोगों को घरों, गेस्ट हाउस या होटल में जगह देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई पुलिस विभाग द्वारा की जाएगी


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rajneesh Himalian

Recommended News

Related News