सुरक्षा चौकियों को ऊपरी क्षेत्र में शिफ्ट किया जाए

punjabkesari.in Friday, Aug 16, 2019 - 01:58 PM (IST)

सलूणी(शक्ति): जम्मू-कश्मीर के डोडा, किश्तवाड़ जिला की सीमाओं के साथ सटी जिला चम्बा की अति संवेदनशील क्षेत्र की सीमाओं पर लोगों व जान-माल की सुरक्षा के लिए स्थापित आई.आर.बी. की सुरक्षा चौकियों के हट इस बार भारी हिमपात से क्षतिग्रस्त होने से जवानों के ठहरने लायक न रहने से जवान इन सुरक्षा चौकियों पर शिफ्ट नहीं हो पाए और निचले क्षेत्र की चौकियों से ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए हुए हैं। जवानों के ऊपरी क्षेत्र की सुरक्षा चौकियों पर शिफ्ट न होने का सबसे बड़ा कारण उनके टूटे हुए हटों की मुरम्मत के लिए सरकार व प्रशासन द्वारा धनराशि उपलब्ध न करवाने से उन टूटे हटों की मुरम्मत न होने से जवानों को वहां पर ठहरने की कोई व्यवस्था नहीं है जिस कारण इस बार लंगेरा की सुरक्षा चौकी खुंडीमारल व साथी की सुरक्षा चौकी गुल्लूमंडी की पोस्टों पर शिफ्ट नहीं हो सकी।

धाराओं पर बर्फ पिघलते व गद्दी व गुज्जरों के मैदानी क्षेत्रों से मवेशियों के साथ धाराओं पर आते ही ये चौकियां 15 मई तक ऊपरी सीमाओं की सुरक्षा चौकियों पर शिफ्ट होकर सीमाओं के साथ उनकी सुरक्षा करते हैं। जैसे ही नवम्बर में धाराओं पर बर्फ बारी होने से गद्दी-गुज्जरों के मैदानी क्षेत्रों की ओर रुख करते ही ये सुरक्षा चौकियां निचले क्षेत्र में शिफ्ट हो जाती हैं। जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में धारा 370 व 56ए के हटाने से जिला चम्बा भी हाई अल्र्ट पर है, ऐसे में धाराओं पर मवेशियों के साथ रह रहे गद्दी-गुज्जरों को सुरक्षा की कमी अखरने लगी। इस संबंध में भांदल पंचायत के पूर्व प्रधान हेम राज चंदेल एस.डी.पी.ओ. राम कर्ण राणा से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपकर ऊपरी क्षेत्र की सीमाओं पर चौकियों को शिफ्ट करने की मांग की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Simpy Khanna

Recommended News

Related News