816 स्वास्थ्य कर्मियों को दी दूसरी खुराक

punjabkesari.in Tuesday, Feb 16, 2021 - 11:47 AM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो) : जिला कांगड़ा में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत सोमवार से स्वास्थ्य कर्मियों को निर्धारित नियमों के तहत दूसरा टीका लगाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई। इसके तहत सोमवार को 816 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत दूसरा टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा डाॅ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि अभी तक जिला में 11268 स्वास्थ्य कर्मियों को तथा 2809 फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण किया जा चुका है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इस टीकाकरण अभियान में अभी तक लाभार्थियों को कोई गंभीर साइड इफेक्ट रिपोर्ट नहीं हुआ है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सोमवार को पल्स पोलियो अभियान के दूसरे दिन घर-घर जाकर 4450 को पोलियो की ड्राॅप पिलाई गई। उन्होंने बताया कि अभी तक जिला में कुल 1,19,346 बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जा चुकी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News