शिक्षण संस्थानों के साथ लगती दुकानों की हो रही तलाशी

punjabkesari.in Friday, Jun 22, 2018 - 11:49 AM (IST)

पालमपुर (कुंदन): पिछले दिन एस.पी. कार्यालय में क्राइम की बैठक को लेकर शिक्षण संस्थानों के पास तलाशी अभियान को लेकर पालमपुर उपमंडल पुलिस ने कदमताल शुरू कर दी है। ऐसे में वीरवार के दिन पुलिस ने शिक्षण संस्थानों के साथ लगती दुकानों व ढाबों में तलाशी की है। जानकारी के मुताबिक थाना पालमपुर के तहत पडऩे वाले संस्थानों के साथ लगती 35 दुकानों के करीब छापेमारी की जिसमें पुलिस को किसी भी तरह का मादक पदार्थ प्राप्त नहीं हुआ है। 


भवारना थाना के अधीन पुलिस कर्मियों ने 20 के करीब दुकानों की तलाशी की जबकि पंचरुखी थाना के तहत 9 के करीब शिक्षण संस्थानों के साथ लगने वाली दुकानों की जांच की। पुलिस उक्त दुकानों की आड़ में नशा परोसने वालों पर रोजाना इस अभियान को जारी रखेगी। विदित रहे कि इनके साथ दुकानों में चरस को परोसने वाले मामले संलिप्त में देखे गए थे। इस कड़ी में पुलिस चरस सहित नशा परोसने वाले उक्त दुकानदारों पर कार्रवाई करने के लिए अभियान तेज कर रही है। डी.एस.पी. विकास धीमान ने बताया कि पुलिस द्वारा शिक्षण संस्थानों के साथ लगती दुकानों में तलाशी की गई और पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News