Solan: सुबाथू में डंपिंग साइट पर अधजली लाश खोजने के लिए सर्च ऑप्रेशन फिर शुरू
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 11:55 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_11_55_283784095searchoperation.jpg)
सुबाथू (निखिल): छावनी क्षेत्र में डंपिंग साइट पर लाश खोजने के लिए फिर से सर्च ऑप्रेशन शुरू कर दिया है। बुधवार को एसडीपीओ मेहर पंवर के निर्देशन में ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस प्रशासन ने डंपिंग साइट का निरीक्षण किया। स्निफर डॉग को उसी रास्ते से गुमशुदा के घर तक ले जाया गया, जिस रास्ते से वह अप्रैल में सुबाथू गया था। स्निफर डॉग को दुर्गा राम के घर और कमरे में भी ले जाया गया। एसडीपीओ ने बताया कि ड्रोन का इस्तेमाल उन क्षेत्रों के लिए किया जाएगा, जहां भौगोलिक परिस्थितियों के कारण पुलिस प्रशासन को सर्च ऑप्रेशन करने में कठिनाई पेश आ रही है। इस मामले में हर पहलू की जांच की जा रही है। इस दौरान छावनी परिषद की मुख्य अधिशासी अधिकारी रिद्धि पाल, बीडीसी सदस्य देवेंद्र शर्मा, शडियाना पंचायत प्रधान सपना ठाकुर एवं गुमशुदा बुजुर्ग के परिजन भी मौके पर मौजूद रहे।
ये है मामला
बता दें कि गत वर्ष अप्रैल माह में देलगी पंचायत का बढ़ील निवासी दुर्गा राम दवाई लेने सुबाथू आया था, लेकिन घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने पुलिस चौकी सुबाथू में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई थी। अगस्त माह में खुलासा हुआ कि छावनी परिषद के सफाई कर्मचारियों को अप्रैल माह में डंपिंग साइट पर एक अधजली लाश मिली थी, जिसका मात्र धड़ और बाजू थी। इसकी जानकारी उन्होंने अपने वरिष्ठ को दी थी, लेकिन यह सूचना पुलिस प्रशासन को नहीं दी गई व सफाई कर्मचारियों ने मामला रफा-दफा करने के लिए लाश को खड्ड में धकेल दिया। इस दौरान किसी व्यक्ति ने इसकी वीडियो बना ली। 4 महीने बाद अगस्त महीने में पुलिस प्रशासन को इस बाबत शिकायत मिली। इस पर 25 अगस्त को एसडीएम सोलन पूनम बंसल, तत्कालीन एसपी परवाणू प्रणव चौहान समेत पुलिस प्रशासन लाश ढूंढने मौके पर पहुंचे। पुलिस प्रशासन ने छावनी परिषद के सफाई निरीक्षक तथा कर्मचारियों से भी पूछताछ की थी।
जानवरों की हड्डियां थीं जांच के लिए भेजे गए सैंपल
शिकायत मिलने के बाद अगस्त माह में पुलिस प्रशासन ने 10 दिनों तक साइट की खुदाई कर इकट्ठे किए गए सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा था। परिजनों ने इस मामले में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र लिखकर न्याय की अपील की थी। इसी बीच मुख्यमंत्री के विशेष सचिव की ओर से परिजनों को पत्र के माध्यम से जानकारी दी गई कि पुलिस महानिदेशक से उक्त मामले की जांच एवं स्टेटस रिपोर्ट की मांग की गई है। पुलिस प्रशासन ने इस पर मामला दर्ज किया और वायरल वीडियो व ऑडियो को फॉरैंसिक जांच के लिए भेजा। परिजनों ने वायरल हुए वीडियो में दिखाई देने वाले शव को दुर्गा राम का होने का शक जताया है। फॉरैंसिक रिपोर्ट के अनुसार जांच के लिए भेजे गए सैंपल जानवरों की हड्डियां थीं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here