थाने के बाद SDPO ने टैक्सी चालकों के साथ की बैठक, दी ये खास हिदायतें

punjabkesari.in Sunday, Nov 17, 2019 - 04:11 PM (IST)

ज्वालामुखी(पंकज):ज्वालामुखी थाने का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीपीओ ज्वाली ओंकार ठाकुर ने थाने का रखरखाव देखने के बाद एक बैठक टैक्सी चालकों के साथ की। बैठक में टैक्सी यूनियन के प्रधान मुंशी सहित अन्य यूनियन के सदस्य व टैक्सी के चालक शामिल रहे। इस दौरान ओंकार ठाकुर ने टैक्सी चालकों को रोड सेफ्टी के बारे में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करवाई। उन्होंने बताया कि टैक्सी चालकों को रोड सेफ्टी का पूरा ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही जब किसी व्यक्ति द्वारा टैक्सीयों की बुकिंग की जाती है तो उस समय उनसे कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज चेक करने चाहिए इस बारे भी बताया गया। उन्होंने बीते दिनों जिला कांगड़ा के एक एक टैक्सी ड्राइवर की हत्या का हवाला देते हुए टैक्सी चालकों को बताया कि कोई भी अनजान व्यक्ति जब आपकी टैक्सी बुक करता है तो इस दौरान आप उसकी पूरी पहचान देखे की वह कहां से है और क्या करता है।
PunjabKesari

यही नहीं साथ में ये सब देखने के बाद उक्त टैक्सी चालक इसकी एक फोटो अपने खास दोस्त को भेज दें, ताकि जब कोई अप्रिय घटना हो तो उस पर कार्रवाई अमल में लाई जा सके। यही नहीं ओंकार ठाकुर ने टैक्सी चालकों को बताया कि जब भी कोई व्यक्ति आपकी टैक्सी करता है तो उसके बाद आप किसी अपने परिचित को ये भी बताते रहें कि इस दौरान आप सवारी को लेकर कहाँ पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि टैक्सी चालकों को रोड सेफ्टी का पूरा ज्ञान होना चाहिए और पुलिस भी समय समय पर इन सभी विषयों को लेकर जागरूकता अभियान छेड़े रखती है। इस दौरान थाने के अन्य कर्मचारी भी यहां मौजूद रहे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News