19 हजार रुपए की रिश्वत लेते धरा जल शक्ति विभाग का एसडीओ

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 08:18 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): जल शक्ति विभाग के मनेई उपमंडल के एसडीओ को विजीलैंस की टीम ने शनिवार देर शाम 19 हजार रुपए की रिश्वत लेते धरा है। आरोपी एसडीओ को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपी को 27 अक्तूबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। कांगड़ा जिला में विजीलैंस टीम ने शनिवार को देर शाम जल शक्ति विभाग के एसडीओ को 19 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा था। विजीलैंस ने जाल बिछाकर कांगड़ा जिले के जल शक्ति विभाग उपमंडल मनेई के एसडीओ को गिरफ्तार किया था।

विजीलैंस को विभाग के ही ठेकेदार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि एसडीओ द्वारा उससे रिश्वत की मांग की जा रही है। शिकायत के आधार पर विजीलैंस की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी एसडीओ को सलोल में रिश्वत की राशि लिए जाने पर रंगे हाथ पकड़ लिया। डीएसपी विजीलैंस धर्मशाला बलवीर जसवाल ने बताया कि आरोपी एसडीओ को रविवार को कोर्ट में पेश किया गया और वहां से आरोपी को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News