Una: एसडीएम हरोली की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत ले जाते वाहनों से वसूला जुर्माना
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 05:13 PM (IST)
हरोली (दत्ता): विधानसभा हरोली के तहत विभिन्न हिस्सों पर दविश देते हुए एसडीएम हरोली विशाल शर्मा ने अवैध रूप से रेत इत्यादि ले जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की और उन्हें जुर्माना कर सरकारी खजाने में जमा करवाया। मंगलवार को एसडीएम विशाल शर्मा खुद फील्ड में उतरे और सड़क पर अवैध रूप से रेत इत्यादि लेकर दौड़ रहे वाहनों को रोका और उन्हें जुर्माना लगाया। उन्होने ऐसे 3 वाहनों को रोककर उनसे जुर्माने के रूप में 23400 रुपए वसूलकर सरकारी खजाने में जमा करवाए।