Sirmor: मीरपुर कोटला निवासी से मांगी स्कॉर्पियो और 5 लाख की फिरौती
punjabkesari.in Monday, Dec 23, 2024 - 05:13 PM (IST)
कालाअम्ब (प्रताप): कालाअम्ब थाने में फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। पुलिस में दर्ज अपनी शिकायत में मीरपुर कोटला निवासी चरण सिंह उर्फ जॉनी ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से हरियाणा के कुछ लोग उससे फिरौती की मांग कर रहे हैं। फिरौती की एवज में 5 लाख और एक स्काॅर्पियो गाड़ी की डिमांड कर रहे हैं तथा फिरौती न देने की एवज में उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
चरण सिंह ने कहा कि उसका उक्त लोगों द्वारा पीछा भी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि हाल ही में 22 दिसम्बर को उक्त फिरौती वालों ने उसे कालाअम्ब स्थित बबली की पार्किंग में बुलाया था, जिस पर चरण सिंह ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकायतकर्त्ता ने कहा कि यह धमकी उसे मनीष गुज्जर व उसके साथियों द्वारा दी जा रही है। उधर कालाअम्ब थाना से मिली जानकारी अनुसार फिरौती मामले की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई जारी है।