खेत में आग बुझाते समय झुलसी युवती, गंभीर हालत में टांडा अस्पताल रैफर
punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 11:58 PM (IST)

चम्बा (काकू): चम्बा शहर के साथ लगती करियां पंचायत में खेत में लगी आग को बुझाते समय एक युवती आग की लपटों की चपेट में आ गई। इससे वह बुरी तरह से झुलस गई। युवती को गंभीर हालत में उपचार के लिए मैडीकल कालेज एवं अस्पताल चम्बा पहुंचाया गया है। यहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती की गंभीर हालत को देखते हुए उसे टांडा रैफर कर दिया गया है। उधर, पुलिस की टीम सूचना मिलते ही अस्पताल पहुंच गई। यहां परिजनों के बयान दर्ज किए।
युवती के पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शुक्रवार शाम को वह ड्यूटी से वापस लौटा। इस दौरान बेटे ने आकर बताया कि खेत में आग बुझाते हुए बहन चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गई है। वन विभाग की ओर से आरओ जर्म सिंह और बीओ सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन विभाग की ओर से 5 हजार फौरी राहत राशि प्रदान की है। उधर, एसडीएम शिवम प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पटवारी को मौके पर भेजा था। युवती के परिवार को 10 हजार रुपए फौरी राहत राशि दी गई।