भयानक हादसा: नैशनल हाईवे पर 'माैत' बनकर दाैड़ा ट्रक, स्कूटी सवार बुजुर्ग की गई जान

punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 04:11 PM (IST)

भराड़ी (राकेश): शिमला-मटौर नैशनल हाईवे-103 पर बुधवार को एक भयानक सड़क हादसा हो गया। भराड़ी के समीप डंगार चौक के पास लोअर डंगार में एक ट्रक ने स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे स्कूटी सवार एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान ग्राम पंचायत डंगार के दिखयुत निचला गांव निवासी हेमराज पुत्र संत राम के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को हेमराज अपनी स्कूटी पर किसी काम से जा रहे थे। जब वे लोअर डंगार के पास पहुंचे तो एक ट्रक ने उनकी स्कूटी को चपेट में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि हेमराज की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई और घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना भराड़ी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। भराड़ी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया है।  वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक काे माैके पर छाेड़ कर फरार हाे गया है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस हादसे के कारणों की गहनता से जांच कर रही है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News