इस वैज्ञानिक ने एक पौधे पर खिलाए गेंदे के 865 फूल, Limca Book of Records में दर्ज हुआ नाम(PICS)

punjabkesari.in Wednesday, Sep 18, 2019 - 10:01 AM (IST)

सोलन (अमित): सच ही कहा गया है कि अगर इंसान के हौसले बुलंद हो तो वह किसी भी मंजिल को पा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया सोलन के एक वैज्ञानिक ने। इसका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हुआ है। गेंदे के एक ही पौधे पर 865 फूल खिलाने पर उनका नाम लिम्का बुक में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार वैज्ञानिक डॉ. बृजलाल अत्री खुम्ब अनुसंधान निदेशालय चंबाघाट में कार्यरत हैं। उन्होंने मुक्तेश्वर नैनीताल (उत्तराखंड) में गेंदे के एक ही पौधे पर 865 फूल खिलाए हैं।
PunjabKesari

वर्ष 2015 में उन्होंने भारतीय पशुु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान मुक्तेश्वर स्थित अपने आवास के बगीचे में गेंदे के फूल उगाए। अच्छी देखभाल व समय-समय पर सिंचाई एवं उर्वरकों के कारण इन फूलों में से एक पौधे का आकार बहुत बड़ा हो गया तथा इस पौधे में 865 फूल खिले, जोकि एक रिकार्ड था। डॉ. अत्री ने इसे लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स, गुडग़ांव (हरियाणा) भेजा जो, 2017 के रिकार्ड्स में शामिल कर लिया गया, जिसका प्रमाण पत्र उन्हें अब प्राप्त हुआ है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News