हर पौधा एक जीवन है...रैहन में दो शैक्षणिक संस्थानों ने मिलकर चलाया हरियाली अभियान

punjabkesari.in Monday, Jul 14, 2025 - 05:11 PM (IST)

रैहन (दुर्गेश): पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल करते हुए सोमवार राजकीय आदर्श प्राथमिक केंद्र पाठशाला रैहन और कामरेड रामचंद्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल रैहन में सामूहिक रूप से पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर हरियाली का संदेश फैलाया।

कार्यक्रम की शुरुआत कामरेड रामचंद्र सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल डॉ. नरेंद्र कुमार जी की अगुवाई में हुई, जिन्होंने छात्रों व उनके अभिभावकों के साथ मिलकर विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए। साथ ही, राजकीय आदर्श प्राथमिक केंद्र पाठशाला रैहन की सेंटर हेड टीचर सुषमा कुमारी ने अपने नन्हें विद्यार्थियों को पर्यावरण की महत्ता पर प्रेरणादायक संदेश दिए और उनके साथ मिलकर पौधरोपण भी किया।

इस संयुक्त अभियान का संचालन जन जागृति सेवा संगठन रैहन के अध्यक्ष कुलवीर सिंह पठानिया के नेतृत्व में हुआ। संगठन के अनेक सक्रिय सदस्यों ने इस नेक कार्य में भाग लिया, जिनमें  विर सिंह, जगनाथ, शालिग्राम, सुरेंदर सिंह, धर्मवीर कपूर, रघुविन्दर सिंह, बचित्र सिंह, सोमराज गांधी, प्रेम सिंह चौहान व सुरिंदर सिंह  प्रमुख रूप से शामिल रहे। इस अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष कुलवीर सिंह पठानिया ने कहा, “हर पौधा एक जीवन है। जब हम एक पौधा लगाते हैं, तो हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वायु और हरित भविष्य की सौगात देते हैं।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News