Cabinet Meeting : 21 सितंबर से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, नहीं लगेगी कक्षाएं

punjabkesari.in Friday, Sep 18, 2020 - 06:36 PM (IST)

शिमला (योगराज) : प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में 21 सितंबर से स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है, लेकिन फिलहाल स्कूलों में कक्षाएं नहीं लगेगी। केवल छात्र अध्यापक के पास अभिभावक की लिखित कंसेंट के बाद गाइडेंस के लिए आ सकेंगे। यही नियम कॉलेजों में भी लागू होगा। मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय लिया गया है साथ ही साथ ही फर्स्ट और सेकंड ईयर के एग्जाम को लेकर फिलहाल कोई निर्णय नहीं हो पाया है। इसके लिए यूजीसी और केंद्र सरकार की गाइडलाइंस का सरकार इंतजार करेगी और आने वाले समय में इसको लेकर कोई निर्णय लेगी। 

मंत्रिमंडलने केन्द्रीय गृह मंत्रालय और केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए प्रदेश में कन्टेन्मेंट जोन से बाहर 9वीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक संस्थानों को अनुमति प्रदान की। इस निर्णय के अनुसार, शैक्षणिक संस्थानों को 50 प्रतिशत शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों के साथ 21 सितम्बर से खोलने को अपनी स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों अथवा संरक्षकों की सहमति अनिवार्य होगी। इसके साथ ही मंत्रिमंडल ने जिला मंडी के थुनाग स्थित राजकीय वानिकी एवं बागवानी महाविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2020-21 से वानिकी विषय में बीएससी (ऑनर्ज) आरम्भ करने को भी स्वीकृति प्रदान की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News