भारी बर्फबारी के चलते बदला शेड्यूल, इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल

punjabkesari.in Sunday, Feb 10, 2019 - 12:18 PM (IST)

नाहन (सतीश): सिरमौर जिला के ऊपरी इलाकों में कई प्राइमरी स्कूल ऐसे हैं जो पूरी तरह से बर्फ से ढके हुए हैं। 10 फरवरी से ऊपरी क्षेत्र में स्कूलों की छुट्टियां समाप्त हो रही है और 11 फरवरी को स्कूल खुल जाएंगे।
PunjabKesari

भारी बर्फबारी को देखते हुए सिरमौर जिला प्रशासन ने इन इलाकों में बर्फबारी से सटे स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी आगे बढ़ाने के आदेश जारी कर दिए हैं। उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा सिरमौर विपिन कुमार ने बताया कि सिरमौर जिला उपायुक्त के आदेश के बाद ऊपरी इलाकों के स्कूल में 11 व 12 फरवरी को छुट्टियां घोषित की गई हैं। उन्होंने ने कहा अगर मौसम खराब रहा तो स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाई भी जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News