शिमला में सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा शुरू, मंत्री सुरेश भारद्वाज ने दिखाई हरी झंडी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 15, 2021 - 07:12 PM (IST)

शिमला (योगराज): आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसी उपलक्ष पर बुधवार को डीसी कार्यालय शिमला से शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह रथ यात्रा को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। स्वच्छता रथ यात्रा शिमला जिले की हर पंचायत ने जाकर स्वच्छता अभियान भी चलाएगी और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का काम भी किया जाएगा।
PunjabKesari, Minister Suresh Bhardawaj Image

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए सत्याग्रह आंदोलन चलाया था। महात्मा गांधी स्वच्छता को खासा बल देते थे और समय-समय पर स्वच्छता अभियान भी चलाते रहते थे। उसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देश मे स्वच्छता को आंदोलन बनाने का आह्वान किया है। स्वच्छता रथ यात्रा के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News