विधायकों के निलंबन रद्द होने पर बोले सत्ती- ये कांग्रेस की जीत नही CM से अपील का नतीजा

punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 06:16 PM (IST)

 

हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन हुई नोकझोक के बाद हुए कांग्रेस के विधायकों के निलंबन से जहा लगातार भाजपा और कांग्रेस में आरोप प्रतायारोप का दौर शुरू हो गया था,.. वहीं विधायकों के निलंबन रद्द होने के बाद भी गतिरोध थमने का नाम नही ले रहा है,.. जी हां लगातार 6 दिन से जारी इस गतिरोध ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है,...शुक्रवार को जहां कांग्रेस के विधायकों के निलंबन रद्द होने के बाद विपक्षी नेताओं ने इसको अपनी जीत बताया,.. वही इस पर भाजपा नेताओं का कहना है की कांग्रेस ने रात के अँधेरे में मुख्यमंत्री से विधायकों का निलंबन रद्द करने को कहा था ऊना के बचत भवन में हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने कांग्रेस के विधायकों के निलंबन रद्द होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी,... उन्होने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा की विधायकों के निलंबन रद्द होना कांग्रेस की जीत नहीं है,..उन्होने कहा की अगर किसी को धक्के देना और गाड़ी तोड़ने की कोशिश करना जीत है तो ऐसी जीत कांग्रेस को मुबारक हो ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Dishant Kumar

Recommended News

Related News