सतपाल सत्ती ने किया पलटवार, बोले-विधायक रायजादा को अपने ही हलके में हो रहे विकास कार्यों से ऐतराज

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 10:07 PM (IST)

ऊना (अमित): हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों से पूर्व ही चुनावी रण पूरी तरह से सजने लग गया है। एक तरफ जहां तापमान में हो रही बढ़ोतरी से हिमाचल तपने लगा है वहीं राजनीतिक नेताओं ने भी हिमाचल को तपिश देने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। जिला के सदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है। एक तरफ जहां कांग्रेसी विधायक प्रदेश सरकार को निकम्मा करार दे रहे हैं तो दूसरी तरफ भाजपा के नेता विधायक से उनके साढ़े 4 साल के कार्यकाल का लेखा-जोखा मांग रहे हैं। 

विधायक रायजादा द्वारा भाजपा नेताओं पर नारियल फोड़ने के लिए थैला साथ लेकर चलने के बयान पर पलटवार करते हुए वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना सदर के विधायक पहले ऐसे विधायक हैं जिन्हें अपने ही हलके में हो रहे विकास कार्यों से ऐतराज है। सत्ती ने कहा कि जनता द्वारा चुना गया प्रतिनिधि विकास को प्राथमिकता देता है लेकिन यहां के विधायक विकास कार्यों को देख कर अपना संतुलन बराबर नहीं रख पा रहे। यदि विधायक को विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों से इतनी एलर्जी है तो वह मुख्यमंत्री को लिखकर दें कि उनके विधानसभा क्षेत्र में कोई उद्घाटन और शिलान्यास न होने पाए, न इस विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री आएं न केंद्रीय मंत्री आएं और न ही मैं किसी उद्घाटन और शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत करूंगा। 

सत्ती ने कहा कि विधायक इस संबंध में सरकार को वह नियम भी जरूर लिखकर बताएं, जिसके तहत लोकार्पण और शिलान्यास को रोका जा सकता है। उन्होंने विधायक रायजादा को चुनौती देते हुए कहा कि विधायक अपने कार्यकाल का लेखा-जोखा लेकर सार्वजनिक स्थल पर आएं, जनता ने उन्हें विधायक बनाया है वह उसी जनता को अपने कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र के लिए किए गए काम बताएं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News