अमित शाह में दिखती है सरदार पटेल की छवि : अनुराग ठाकुर
punjabkesari.in Friday, Dec 27, 2019 - 01:16 PM (IST)

शिमला : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने जयराम ठाकुर कर नेतृत्व में दो साल में अभूतपूर्व विकास किया है।अनुराग ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश सरकार ने दो साल में विकास किया है उसी तरह से आने वाले तीन साल भी काम होगा और हिमाचल देश का पहला राज्य बनकर सामने आएगा।आयुष्मान भारत और उज्ज्वला योजना को घर घर तक पहुंचा कर सरकार ने लोगों को लाभ पहुंचाया है।प्रदेश सरकार में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के माध्यम से 92 हजार करोड़ का निवेश प्रदेश में आएगा जिससे प्रदेश में युवकों को रोजगार मिलेगा।
अमित शाह में सरदार पटेल की छवि देखने को मिलती है।अमित शाह ने कश्मीर से 370 और 35 a हटाकर कश्मीर को उसका हक दिलाया है।जो काम 75 सालों से नहीं हुआ वह काम अमित शाह और नरेंद्र मोदी ने 6 महीने में कर दिखया।तीन तलाक के अभिशाप को खत्म करके मुस्लिम महिलाओं को न्याय दिलाने का काम भी भाजपा की केंद्र सरकार ने किया।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि नेहरू, इंदिरा, सोनिया मनमोहन ने जो काम इतने साल नही किया वह काम अमित शाह और नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।आजादी के समय जिन हिन्दू का जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन किया गया क्या उनका अधिकार भारत की नागरिकता का नहीं बनता है।कांग्रेस पार्टी के नेता देश को बांटने की बाते करते हैं लेकिन नरेंद्र मोदी लोगों को उनका अधिकार दे रहे हैं।