सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गलोड़ में स्थापित की सैनिटाइजर मशीन

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 04:06 PM (IST)

हमीरपुर (ब्यूरो): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गलोड़ में कोरोना वायरस से बचाव के लिए एनजीओ गलोड़ द्वारा सैनिटाइजर मशीन बीएमओ डॉ. सतीश गौतम, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मोहित डोगरा व कर्मचारियों की उपस्थिति में लगाई गई। इस मौके पर एनजीओ के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व रोगियों को शीतल पेय के साथ बिस्कुट भी भेंट किए। एनजीओ के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने कहा कि बीएमओ व स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व  में सभी डॉक्टर और कर्मचारियों की टीम इस कोरोना महामारी के संकट में समर्पण की भावना से कार्य कर रही है।

उन्होंने सभी इलाका वासियों से अपील की है कि जब भी घर से बार जाएं तो मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टैंस रखें तथा घर जाकर हाथ साबुन से जरूर धोएं तभी हम इस महामारी से जीत हासिल कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि एनजीओ गलोड़ समय-समय पर स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयां जरूरत के साथ उपलब्ध करवाता रहता है। इस मौके पर रमेश कुमार उपाध्यक्ष, रविंद्र लखनपाल सचिव, अमन गर्ग मीडिया प्रभारी, विपिन शर्मा, आशुतोष सोनी, अश्वनी कुमार, राजेश सोनी, डॉ. कमल किशोर, संजय शर्मा, देशराज, पवन कुमार, ई. कौशल कपिल, रवि, निक्का राम शर्मा सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News