COVID-19 : सलमान खान की बहन और जीजा के साथ 10 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नैगेटिव
punjabkesari.in Wednesday, Jun 24, 2020 - 08:43 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): फिल्म अभिनेता सलमान खान की बहन और जीजा के परिवार की कोरोना सैंपल रिपोर्ट नैगेटिव आई है। मंगलवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखराम के दोनों पोते आश्रय और आयुष शर्मा सहित उनकी पत्नियों, बच्चों व सुपोर्टिंग स्टाफ सहित कुल 10 लोगों की सैंपल रिपोर्ट नैगेटिव आई है। 15 जून को मुम्बई से लौटे इस परिवार के एहतियातन जिला प्रशासन ने होम क्वारंटाइन के बाद सैंपल लिए थे और 9 दिन बाद इनकी रिपोर्ट नैगेटिव निकली है।
बता दें कि अभिनेता सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा और जीजा आयुष शर्मा 15 जून को हैलीकॉप्टर से कांगणीधार में उतरे थे और उसी दिन से इन्हें छोटे बच्चों के साथ होने के चलते इनके नए मकान बाड़ीगुमांणू में होम क्वारंटाइन किया गया था। श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं कोविड समर्पित अस्पताल नेरचौक के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जीवानंद चौहान ने सैंपल नैगेटिव आने की पुष्टि की है।