रास्ते में बीती रात से ठंड से एक की मौत

punjabkesari.in Friday, Nov 08, 2019 - 07:07 PM (IST)

सलूणी/चम्बा, (शक्ति/विनोद): सलूणी के बरोटी लबंज रास्ते में बीती रात एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जानकारी अनुसार व्यास देव पुत्र हरदेव निवासी गांव लबंज पंचायत सलूणी तहसील सलूणी दिहाड़ी लगाकर अपना गुजर-बसर करता था। वीरवार को उपमंडल मुख्यालय में मजदूरी करने के बाद शाम को वह अपने गांव को लौट रहा था तो रास्ते में ज्यादा बारिश होने पर उसने सलूणी के वन विभाग के बैरियर से करीब 100 मीटर नीचे पहुंच कर सड़क में पनाह ली लेकिन काफी देर तक बारिश में भीगने की वजह से उसकी वहीं पर मौत हो गई।

सर्दियों के मौसम का यह पहला ठंड से मरने का मामला दर्ज हुआ

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी सलूणी का दल मौके पर पहुंचा। उसकी शिनाख्त व्यास देव पुत्र हरदेऊ गांव लबंज पंचायत सिंगाधर के रूप में कर मैडीकल अस्पताल चम्बा में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है। डी.एस.पी. राम कर्ण के अनुसार पुलिस ने पुलिस थाना किहार में 174 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। प्रथम दृष्टया यह ठंड से मौत का मामला लग रहा है। पुलिस ने इस मामले पर सी.आर.पी.सी. की धारा 174 के तहत कार्रवाई को अंजाम दिया। इस बार सर्दियों के मौसम का यह पहला ठंड से मरने का मामला दर्ज हुआ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News