खादी परिधानों में मॉडलों ने रैंप पर बिखेरे जलवे

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 11:11 AM (IST)

मंडी (पुरुषोत्तम): इंदिरा मार्कीट में खादी परिधान उत्सव में रैंप पर मॉडल्स ने खादी परिधानों का प्रदर्शन किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने की। उन्होंने कहा कि खादी को बढ़ावा देने के लिए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कई कार्यक्रम व योजनाएं चलाई गई हैं। राज्य निदेशक मांगे राम ने मुख्यातिथि को अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते हुए उनका व स्थानीय लोगों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि खादी हमारी राष्ट्रीय पहचान है। इसका उपयोग अपने जीवन यापन में अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम में खादी से तैयार ऊनी, सूती व रेशमी वस्त्रों का प्रदर्शन मांडव्य कला मंच व कला क्षेत्र युवा मंडल के कलाकारों द्वारा बखूबी रैंप पर अपने जलवे दिखाकर किया गया। लोकनृत्य लुड्डी व हिमाचली लोक गीतों द्वारा भी समां बांधा गया। इस दौरान महाप्रबंधक उद्योग ओ.पी. जरयाल, डी.एफ.ओ. मंडी सुरेंद्र कश्यप व सहायक निदेशक खादी गगन तिवारी के अलावा बालक राम व सरिता हांडा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News