हिमाचल में आएगा 1387 करोड़ का निवेश, 4313 लोगों को मिलेगा रोजगार
punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2023 - 11:37 PM (IST)
शिमला (कुलदीप): मानसून के कारण आई प्राकृतिक आपदा से बाहर निकलने के बाद राज्य सरकार निवेश के प्रस्तावों को सिरे चढ़ाने में जुट गई है। इसके तहत 28 प्रस्ताव सामने आए हैं, जिसमें करीब, 1387 करोड़ रुपए का निवेश होगा। निवेश के इन प्रस्तावों से 4313 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे। निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति की अध्यक्षता में यहां राज्य समीक्षा समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में निवेश को लेकर 16 नए प्रस्ताव आए, जिसके आधार पर नए उद्योग स्थापित होंगे। इन नए उद्योगों को लगाने में 140.45 करोड़ रुपए का निवेश आएगा, जिससे 1198 लोगों को रोजगार मिलेगा। इसी तरह निवेश के 12 अन्य परियोजना प्रस्तावों की सिफारिश की गई, जिससे 1246.41 करोड़ रुपए का निवेश आएगा तथा 3115 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। यानि इस तरह से प्रदेश में निवेश के कुल 28 प्रस्ताव आए हैं।
सीएम की अध्यक्षता में जल्द होगी सिंगल विंडो की बैठक
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में जल्द सिंगल विंडों की बैठक होगी। इसमें 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक निवेश के प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है। इसमें प्रदेश में नए स्थापित होने वाले उद्योगों, पहले से स्थापित उद्योगों के विस्तारीकरण एवं अन्य परियोजना प्रस्तावों को शामिल किया जाएगा। यह निवेश दवा, फूड प्रोसैसिंग तथा फार्मा क्षेत्र के नए उद्योगों से आने की संभावना है। इसके अलावा राज्य सरकार प्रदेश में जल्द बल्क ड्रग फार्मा पार्क और मैडीकल डिवाइस पार्क को क्रियाशील करने की दिशा में भी आगे बढ़ रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here