टैंपो के पीछे लटक रही रस्सी बन गई काल, व्यक्ति की गई जान
punjabkesari.in Tuesday, Dec 14, 2021 - 09:57 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): सिरमौर जिला के पांवटा साहिब उपमंडल में सड़क पर जा रहे एक टैंपो की रस्सी में फंसने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सड़क पर जा रहे एक टैंपो की रस्सी लटकी हुई थी। इसी बीच सड़क के किनारे चल रहे व्यक्ति के पांव में यह रस्सी फंस गई, जिससे वह टैंपो के साथ कई मीटर दूर तक घिसटता हुआ चला गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
शिवपुर पंचायत के उपप्रधान हरिंद्र सिंह ने बताया कि वह अपनी दुकान से घर की तरफ जा रहा था। उसके आगे-आगे बरोटीवाला के रहने वाले जीवन सिंह भी घर की तरफ जा रहे थे। इतने में नवादा की तरफ से एक छोटा टैंपो तेज रफ्तार में आया। टैंपो के पीछे करीब 15 मीटर लंबी रस्सी लटक रही थी। रस्सी जीवन सिंह के पांव में फंस गई, जिसके चलते वह टैंपो के साथ घिसटते चले गए और उनकी मौत हो गई। डीएसपी बीर बहादुर ने बताया कि टैंपो की रस्सी में फंसने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here