बर्फबारी से चमकी रोहतांग व बारालाचा दर्रे की पहाड़ियां

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 10:04 PM (IST)

मनाली: सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग में वाहनों की आवाजाही सुचारू है। बारालाचा दर्रे की पहाडिय़ां बर्फ  से चमक उठी हैं। बारालाचा के आसपास बिछी बर्फ  की सफेद चांदी से दर्रा आकर्षक भरा हो गया है। पिछले कुछ दिनों से रोहतांग सहित बारालाचा की पहाडिय़ों में हिमपात हो रहा है जिससे वादियां निखर उठी हैं। मनाली-लेह मार्ग पर सैलानियों की आवाजाही जारी है। हालांकि सरचू में पारा माइनस पर चले जाने से पर्यटन व्यवसायियों ने अपना कारोबार समेट लिया है लेकिन बर्फ  की वादियां सैलानियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। मनाली से लेह जाने वाले पर्यटकों की आमद न के बराबर रह गई है लेकिन लेह की ओर से भारी संख्या में पर्यटक मनाली पहुंच रहे हैं।
PunjabKesari
बी.आर.ओ. के कामगारों ने पकड़ी वापसी की राह 
मनाली से लेह के बीच काम करने वाले बी.आर.ओ. के कामगारों ने भी वापसी की राह पकडऩा शुरू कर दी है। हालांकि बी.आर.ओ. सरचू सहित बारालाचा दर्रे में 15 अक्तूबर तक अपना कार्य जारी रखेगा लेकिन सरचू से व्यवसायियों के चले आने से रोनक खत्म हो गई है। इधर, पर्यटन नगरी मनाली को सैलानियों केसैलाब का इंतजार है। दशहरा सीजन करीब है लेकिन अभी सैलानियों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है जिससे कारोबारी चिंतित हैं। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र ठाकुर ने बताया कि दशहरा व दीवाली सीजन को लेकर मनाली तैयार है और इस बीच पर्यटकों का सैलाब उमडऩे की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News