Shimla: जुब्बल में 30 मार्च को इन क्षेत्रों में बंद रहेगी बिजली
punjabkesari.in Saturday, Mar 29, 2025 - 05:35 PM (IST)

रोहड़ू (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड के अंतर्गत विद्युत उपमंडल जुब्बल में 30 मार्च को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह कटौती 22 केवी कंट्रोलिंग प्वाइंट गुगलीधार और हाटकोटी जुब्बल एक्सप्रैस फीडर के आवश्यक रखरखाव कार्य के चलते की जा रही है। इस दौरान जुब्बल, बटारगल्लू, खड़ापत्थर व शीलघाट प्रभावित क्षेत्र होंगे। सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल जुब्बल करण सिंह ने उपरोक्त तिथि व समय पर प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है और बताया कि यह कार्य मौसम की अनुकूलता पर निर्भर करेगा।