Shimla: सेब के 600 क्रेट से लदा ट्रक रहस्यमयी तरीके से गायब
punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 07:40 PM (IST)
रोहड़ू (बशनाट): शिमला की कोटखाई तहसील के तहत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें सेब के 600 क्रेट लेकर छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर के लिए निकला ट्रक अचानक रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया। इस मामले में ट्रक मालिक और ड्राइवरों पर मिलीभगत के आरोप लगाए गए हैं। प्रकाश चंदेल पुत्र केवल राम निवासी गांव तारापुर पोस्ट ऑफिस देहा, तहसील ठियोग जिला शिमला, जो महादेव गुड्स कैरियर कंपनी के मालिक हैं, ने पुलिस कोतवाली कोटखाई में इस मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। उनके अनुसार, 13 अक्तूबर को उनकी ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक (नंबर एच.आर. 55 एन 3076) बागी से रायपुर के लिए रवाना हुआ था। इसे 18 अक्तूबर तक रायपुर पहुंचना था लेकिन ट्रक और उसमें लदे सेब के 600 क्रेट रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए।
सबसे हैरानी की बात यह है कि ट्रक के ड्राइवर सुमित और दीपक के मोबाइल नंबर 17 अक्तूबर से ही बंद हैं। इतना ही नहीं ट्रक मालिक बंटी त्यागी और उनके सहयोगी विपिन त्यागी भी ट्रक का कोई सुराग देने में असमर्थ हैं और वाहन की फास्ट ट्रैक डिटेल्स भी नहीं बता पा रहे हैं। प्रकाश चंदेल का आरोप है कि ट्रक मालिक और ड्राइवरों ने मिलीभगत करके सेब के क्रेट समेत ट्रक गायब कर दिया है।
उन्होंने काफी प्रयास किए लेकिन ट्रक, ड्राइवरों और सेब की कोई जानकारी नहीं मिली। उधर, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए धारा 316(3), 318(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर हिमाचल के सेब व्यापारियों में इस घटना से दहशत का माहौल है। सेब के इतने बड़े स्टॉक का इस तरह गायब होना कई सवाल खड़े करता है। अब पुलिस की जांच से ही स्पष्ट होगा कि यह ट्रक वाकई में गायब हुआ है या फिर इसके पीछे कोई बड़ी साजिश है।