चौकीमन्यार के रोहन कौशल ने चंडीगढ़ में जीते 4 स्वर्ण पदक व एक सिल्वर

punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2020 - 01:25 PM (IST)

 

ऊना (विशाल): चौकीमन्यार के युवक ने चंडीगढ़ में आयोजित खेल स्पर्धा के विभिन्न वर्गों में 4 गोल्ड मैडल और एक सिल्वर मैडल जीतकर ऊना जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया है। चौकीमन्यार गांव से संबंधित रोहन कौशल पुत्र राजेश कौशल ने गर्वनमैंट मैडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सैक्टर 32 चंडीगढ़ की ओर से करवाई 27वीं स्पर्धा में हिस्सा लिया। 2018 बैच के रोहन बी.एससी ब्वायज में सर्वश्रेष्ठ एथलीट घोषित किया गया है। रोहन कौशल ने डिस्कस थ्रो, शॉटपुट, हाई जम्प और जैवलिन थ्रो के फाइनल में स्वर्ण पदक जीता है जबकि ट्रिप्पल जम्प में सिल्वर मैडल हासिल किया है। वहीं रोहन के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत बी.एससी बैच 2018 को 27वें वार्षिक एथलेटिक मीट में सर्वश्रेष्ठ बैच भी घोषित किया है। गौरतलब है कि रोहन की 11वीं और 12वीं की पढ़ाई जिला मुख्यालय के साथ सटे गांव कुठारकलां स्थित माऊंट ऐवरेस्ट वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में हुई है। रोहन के पिता राजेश कौशल पी.जी.आर्ई.एम.ई.आर में कार्यरत हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News