सरसाड़ी के पास पहाड़ी से गिरी चट्टानें, 2 घंटे तक बंद रहा भुंतर-मणिकर्ण रोड

punjabkesari.in Tuesday, Mar 16, 2021 - 06:05 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): भुंतर-मणिकर्ण रोड पर सरसाड़ी के पास पहाड़ी से चट्टानें गिर गई। इससे करीब 2 घंटे तक सड़क बंद रही। मंगलवार को सुबह के समय हुए इस भू-स्खलन के कारण दोनों तरफ कई गाड़ियां फंस गईं तथा कई पर्यटक वाहन भी इस दौरान फंसे रहे, जिससे लोगों और पर्यटकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। नौकरी पेशा लोगों को भी आगे जाने में मुश्किल हुई तथा कई लोगों को पैदल ही सफर करना पड़ा। सौभाग्य से इस भू-स्खलन के कारण किसी व्यक्ति व वाहनों को क्षति नहीं पहुंची।
PunjabKesari, JCB Image

लोक निर्माण विभाग ने सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई कर जेसीबी मशीन को मौके पर भेजा और सड़क को बहाल करवाया। मशीन के जरिए चट्टानों को सड़क से हटाया गया। विभाग का कहना है कि सुबह 9:30 बजे भू-स्खलन से सड़क बंद होने सूचना मिली थी। 12 बजे से पहले सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बहाल करवा दिया गया। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आकाश सूद ने कहा कि पहाड़ी से अचानक भू-स्खलन हुआ था। 2 घंटे के भीतर सड़क को वाहनों के लिए खोल दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News