पहाड़ी से चलती कार पर गिरा पत्थर, 2 महिलाओं सहित 3 घायल

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 07:37 PM (IST)

चौपाल: चौपाल उपमंडल के दूरदराज क्षेत्र पुलबाहल बस स्टैंड के पास गुजरती मारुति कार पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण इसमें सवार 4 व्यक्तियों में से 3 को गहरी चोटें आई हैं, जिनको उपचार के लिए शिमला भेज दिया गया है। घायलों में ललित कुमार, उमा देवी व इंद्रा देवी शामिल हैं। इस कार में सवार चौथी सदस्य नरेंद्रा देवी बच गई है। घटना उस वक्त की है जब कार (एच.पी. 14ए/ 4924) पुलबाहल बस स्टैंड से आगे गुजर रही थी। इस दौरान पहाड़ी से बहुत बड़ा पत्थर नीचे गिरा और चलती कार को अपनी चपेट में ले लिया। इससे कार में सवार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

कड़ी मशक्कत के बाद कार से बाहर निकाले घायल
स्थानीय लोगों की मदद से बड़ी मुश्किल से घायलों को कार से बाहर निकाल गया। इस हादसे में कार चकनाचूर हो गई है। इस हादसे की चश्मदीद जो कार के भीतर पत्थर लगने से बाल-बाल बच गई, उसने कहा कि चलती गाड़ी पर एकदम पत्थर गिर गया और वह इस हादसे में बच गई। उसका कहना है कि यहां तेज बरसात के चलते लगातार पत्थर गिर रहे हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News