Shimla: पहले जबरन कार में बिठाकर की लूटपाट, फिर चलती कार से बाहर फैंक दिया युवक

punjabkesari.in Friday, Jan 10, 2025 - 12:54 PM (IST)

शिमला (संतोष): महानगरों की तर्ज पर अब शिमला में भी बदमाश सक्रिय हो गए हैं। ये बदमाश लोगों को जबरन गाड़ी में बिठाकर उनसे लूटपाट कर रहे हैं। यहां एक युवक को अज्ञात लोगों ने जबरन कार में बिठाया और युवक के सारे पैसे छीन लिए और बाद में उसे गाड़ी से बाहर फैंक दिया है। मामला बालूगंज थाना क्षेत्र के तहत प्रकाश में आया है। इस घटना के बाद लोग सहम उठे हैं और पुलिस की कार्यप्रणाली और गश्त पर सवाल उठा रहे हैं। जबरन लोगों को उठाकर उनकी जमापूंजी लूटने के मामले के बाद पुलिस की काफी किरकिरी हुई है। 

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में अमर पुत्र दौतू निवासी झारखंड मार्फत आसाराम बिल्डिंग फागली शिमला ने बताया कि वह वैस्ट गैस एजैंसी टूटीकंडी में काम करता है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 26 दिसम्बर, 2024 को जब वह अपने निजी काम से जा रहा था तो कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसे जबरन कार में बिठा लिया और उसे डरा-धमका कर उसके सारे पैसे छीन लिए। इसके बाद बदमाशों ने उसे चलती कार से बाहर फैंक दिया।

पीड़ित इस घटना के बाद काफी भयभीत हो गया और इस घटना के बारे में चुप्पी साध ली, लेकिन आखिरकार उसने हिम्मत जुटाई और बालूगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने बीएनएस की धारा 309(6) के तहत मामला दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है, ताकि बदमाशों की पहचान हो सके और उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। 
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News