कांगड़ा में सनसनीखेज वारदात, घर में घुसे लुटेरों ने युवक की गोली मारकर की हत्या

punjabkesari.in Wednesday, Oct 19, 2022 - 08:54 PM (IST)

चिंतपूर्णी (सुनील): चिंतपूर्णी के साथ लगते जिला कांगड़ा की ग्राम पंचायत मोइन में एक घर में घुसकर अज्ञात लोगों ने तुषार गर्ग (32) पुत्र केसर गर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि करीब 6 लोग एक कार और 2 मोटरसाइकिल पर सवार होकर समनोली बाईपास से तुषार के घर पहुंचे। इस दौरान 3 लोगों ने तुषार की मां पर पिस्टल रखकर अलमारी की चाबियां मांगीं। इतने में तुषार भी वहां पर पहुंच गया। तीनों लोगों के साथ तुषार की धक्का-मुक्की हो गई। इतने में जब उक्त लोग भागने लगे तो तुषार ने उन पर वार करना शुरू किया। इस दौरान आरोपियों ने तुषार को गोली मार दी और मौके से भाग निकले। वहीं 3 आरोपी समनोली बाईपास पर ही खड़े थे। बताया जा रहा है कि उक्त लोग लूटपाट की मंशा से घर में घुसे थे। घटना के बाद तुषार खून से लथपथ गिरा हुआ था। मोहल्ले के एक व्यक्ति ने तुषार को चिंतपूर्णी अस्पताल पहुंचाया लेकिन अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद तुषार की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही चिंतपूर्णी बाजार बंद हो गया, वहीं अस्पताल में भी काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। ऊना और कांगड़ा पुलिस ने जगह-जगह नाके लगा दिए हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो इस सारी घटना को उक्त आरोपियों ने रैकी करके अंजाम दिया है। 
PunjabKesari

ऐसे पकड़े गए 3 आरोपी  
चिंतपूर्णी के समीप गंगोट पंचायत के एक निवासी अश्विनी कुमार ने बड़ी होशियारी से 2 आरोपियों को पकड़कर थाने में पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार अश्विनी कुमार अपने घर में था। अश्विनी कुमार को चिंतपूर्णी से फोन पर सूचना दी गई कि 5-6 संदिग्ध लोग एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार कर कड़ोआ सड़क की ओर भागे हैं। अश्विनी कुमार अपनी कार से चिंतपूर्णी की ओर निकल पड़ा तो रास्ते में 2 युवक मिले, जिन्होंने उससे लिफ्ट मांगी। अश्विनी के पूछने पर उन्होंने बताया कि वे गुरदासपुर से आए हैं और रास्ता भूल गए हैं। उन्होंने कहा कि हमें ऊना जाना है तो अश्विनी कुमार को शक हुआ। उसने उन्हें गाड़ी में बिठाया और गाड़ी थाने में लाकर खड़ी कर दी जहां पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया जबकि तीसरे व्यक्ति को भरवाईं से कुछ दूरी पर काबू किया। फिलहाल तीनों आरोपी थाना चिंतपूर्णी में गिरफ्तार हैं। मामला देहरा का बताया गया है इसलिए देहरा पुलिस भी कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि आरोपी चिंतपूर्णी में ढाबे पर काम करते हैं जबकि 3 आरोपी अभी भी फरार हैं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News