30 अगस्त तक यातायात के लिए बंद रहेगी दसमल-कोट कंगरी सड़क
punjabkesari.in Friday, Aug 18, 2023 - 04:42 PM (IST)

भोरंज (ब्यूरो): लोक निर्माण विभाग के उपमंडल भोरंज के अंतर्गत दसमल-कोट कंगरी सड़क के मुरम्मत कार्य को सुचारू रूप से पूरा करवाने के लिए इस सड़क को यातायात के लिए 30 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। इस संबंध में आदेश जारी करते हुए भोरंज के एसडीएम संजय स्वरूप ने बताया कि मुरम्मत कार्य के चलते दसमल-कोट कंगरी सड़क पर वाहनों की आवाजाही 30 अगस्त तक बंद की गई है। इस अवधि के दौरान क्षेत्र के वाहन चालक ऊना-मंडी एक्सप्रैस हाईवे या लदरौर-हटवाड़-जाहू मार्ग से आवाजाही कर सकते हैं। उन्होंने क्षेत्र के वाहन चालकों से सहयोग की अपील की है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here