नाहन-हरिपुरधार मार्ग व पांवटा साहिब-कालाअंब NH पर 2 सड़क हादसे, 12 लोग घायल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 21, 2024 - 07:47 PM (IST)

नाहन/रेणुकाजी (चंद्र/नरेंद्र): सिरमौर जिला के नाहन में बुधवार को 2 अलग-अलग सड़क हादसे पेश आए, जिनमें करीब 13 लोगों के घायल होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार पहला हादसा नाहन-रेणुकाजी-हरिपुरधार मार्ग पर अंधेरी के पास तीखे मोड़ पर हुआ, जहां 2 निजी बसों की आपस में टक्कर हो गई। इस दौरान 9 सवारियों को हल्की चोटें आईं जबकि दोनों बसों को नुक्सान भी हुआ है। घायल यात्रियों को संगड़ाह अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार एक निजी बस नाहन से कुपवी जबकि दूसरी बस हरिपुरधार से नाहन जा रही थी। इस दौरान अंधेरी के समीप एक तीखे मोड़ पर दोनों बसें आपस में टकरा गईं। हादसे के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। हादसे में दोनों बस चालकों की लापरवाही सामने आने पर उनके चालान काटे गए । डीएसपी मुकेश कुमार ने हादसे की पुष्टि की है।
PunjabKesari

बस-कार में टक्कर, 3 लोग घायल
उधर, माजरा थाना के अंतर्गत पांवटा साहिब-कालाअंब एनएच-07 पर कोलर के पास एसएसबी की बस और स्विफ्ट कार की टक्कर में 3 लोग घायल हो गए। घायलों को पांवटा साहिब अस्पताल लाया गया, जहां से गंभीर हालत के चलते एक व्यक्ति को चंडीगढ़ रैफर किया गया है। जानकारी के अनुसार एसएसबी की बस शिमला जिला के सराहन में जवानों को छोड़कर वापस उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जा रही थी जिसकी कोलर के पास कार से टक्कर हो गई। इस दौरान कार चालक जासिफ निवासी फ्लैट नंबर 203, टावर नंबर 6 सफामोली अपार्टमैंट जम्मू, उसकी मेहरीन और साक्षी शर्मा पत्नी अभिनव राणा सैक्टर 15 ए हिसार हरियाणा को चोटें आईं। घायलों को 108 एम्बुलैंस की सहायता से सिविल अस्पताल पांवटा साहिब ले जाया गया। यहां से गंभीर रूप से घायल जासिफ को पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। एसएचओ माजरा प्रताप परमार ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त बस तथा कार को जब्त कर लिया है। बस चालक को भी हिरासत में लिया गया है। केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News