सड़क हादसा: परौर सत्संग घर के पास 2 बसें दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में 10 लोग घायल (Video)

punjabkesari.in Monday, Sep 30, 2019 - 10:39 AM (IST)

पालमपुर (मुनीष/भृगु): पालमपुर के परौर सत्संग घर के पास सोमवार की सुबह 2 बसें हादसों का शिकार हो गई। जिससे हादसे में करीब 10 यात्री घायल हो गए। बता दें कि सोमवार सुबह से हो रही बारिश के कारण पठानकोट मंडी नेशनल हाईवे में दो बसें अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
PunjabKesari

पहला हादसा सुबह 5 बजे हिमाचल पथ परिवहन निगम की डिलक्स बस के साथ हुआ। जो सड़क किनारे लटक गई। बस में कुछ ही सवारियां थी। इस वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। यह बस कांगड़ा से वाया जोगिंद्र नगर होकर दिल्ली जा रही थी।
PunjabKesari

दूसरा हादसा पालमपुर के परौर में ही सुबह 6 बजे हुआ। यहां बारातियों से भरी निजी बस हादसे का शिकार हो गई और खाई में एक पेड़ से अटक गई। बस पालमपुर से अमृतसर बारात जा रही थी। इस हादसे में 35 बाराती सवार थे। सभी बारातियों को चोटें आई हैं। इन्हें टांडा मेडिकल कॉलेज और और पालमपुर के अस्पताल में इलाज दिया गया है। हादसों की जांच पड़ताल की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी राहत दल मौके पर पहुंच गए।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News