NH पर हादसा: सवारियों से भरी HRTC बस की ट्रक से टक्कर, खाई में जाते-जाते बच गई जान

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2020 - 10:48 AM (IST)

बिलासपुर(मुकेश) : हिमाचल प्रदेश में एक सड़क हादसा हो गया। जहां एचआरटीसी बस और ट्रक में जोरदार टक्कर हो गई। हादसा रविवार देर शाम राष्ट्रीय उच्च मार्ग 205 चंडीगढ़-मनाली पर स्वारघाट के कैंचीमोड़ के समीप हुआ। जिसमें 4 लोग घायल है। जिन्हें प्राथमिक चिकित्सा केंद्र स्वारघाट में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। बता दें कि टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस खाई में लुढकने से बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि एचआरटीसी की चंडीगढ़ से बस्सी रूट पर जा रही बस (एचपी69-5406) और बिलासपुर से कीरतपुर की तरफ जा रहे ट्रक(एचपी12ए-5760) में हुई।

बताया जा रहा है कि एचआरटीसी बस चालक ने कैंचीमोड़ के समीप बने एक तीखे मोड़ पर आगे जा रहे वाहन से ओवरटेक किया था कि उसी समय सामने से ट्रक आ गया। जिससे दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई। हालांकि बस चालक और ट्रक चालक ने काफी बचाव किया। हादसे के बाद मौके पर चीखो-पुकार मच गई। वहीं हादसे के बाद हाईवे पर दोनों ओर जाम लग गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना स्वारघाट की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किए।

यह हैं घायलों की सूची
घायलों की पहचान सीता राम पुत्र लखु राम निवासी गांव रंडोह डाकघर दाबला तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर, जौगल राम पुत्र खौजू राम निवासी डैहर सुंदरनगर जिला मंडी, अजय कुमार पुत्र जगत राम निवासी गांव दरातड डाकघर जेजवीं तहसील भोरंज जिला हमीरपुर , दीप सिंह पुत्र अमरजीत निवासी कीरतपुर साहिब तहसील आनंदपुर साहिब जिला रोपड पंजाब के रूप में हुई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News