Himachal: कुल्लू में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, 37 सड़कें अवरुद्ध, प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

punjabkesari.in Tuesday, Jul 01, 2025 - 02:57 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में आगामी 5 दिनों तक यैलो अलर्ट जारी किया है। जिला के आनी और बंजार उपमंडलों में बीते कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते हालात गंभीर होते जा रहे हैं। यहां नदी-नाले उफान पर हैं और भूस्खलन की आशंका भी लगातार बनी हुई है। ऐसे में प्रशासन ने एहतियातन सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है, ताकि स्कूली छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

नदी-नालों से दूर रहें, ट्रैकिंग से बचें
जिला प्रशासन की ओर से लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की गई है। डीसी कुल्लू तोरल एस. रवीश ने बताया कि 5 जुलाई तक जिले में यैलो अलर्ट रहेगा।  उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के समीप न जाएं और अकेले ट्रैकिंग जैसी गतिविधियों से भी फिलहाल परहेज करें। मौसम को ध्यान में रखते हुए ही किसी भी यात्रा की योजना बनाएं।

कई सड़कें बंद, प्रमुख मार्गों पर भी असर
डीसी ने जानकारी दी कि जिले में भारी बारिश के कारण कई सड़कें बाधित हैं। आनी डिवीजन में 21 सड़कें और बंजार डिवीजन में 11 सड़कें बंद हैं, जबकि कुल्लू डिवीजन में 5 सड़कें अवरुद्ध हैं। मुख्य मार्गों की बात करें तो आनी से रामपुर को जोड़ने वाला सड़क मार्ग पूरी तरह से बंद है। वहीं मंडी-कुल्लू मार्ग भी कई जगहों पर बाधित हो गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग-305 पर बंजार से बालीचौकी के बीच पत्थर गिरने की घटनाएं सामने आई हैं, जिससे यह मार्ग भी अवरुद्ध हो रहा है। हालांकि प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही मंडी-कुल्लू मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा।
हिमाचल की खबरें व्हाट्सएप पर पढ़ने के लिए इस Link पर करें क्लिक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News