जंगल में मिली लापता बुजुर्ग की लाश

punjabkesari.in Monday, Jun 19, 2023 - 11:15 PM (IST)

रिवालसर: पंचायत द्रव्यास के एक बुजुर्ग का शव दुर्गापुर के साथ लगते जंगल में मिला है। घटना सोमवार दोपहर 2 बजे के करीब की है जब जंगल में कुछ लोग भेड़-बकरियां चरा रहे थे तो उनकी नजर झाडिय़ों पर पड़ी जहां एक शव सड़ी-गली अवस्था में पड़ा हुआ था। मृतक की पहचान रूप लाल (62) पुत्र कन्हैया लाल निवासी गांव छजवाण खाबू तहसील बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है जोकि 4 जून घर से लापता था और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने बल्ह थाना में दर्ज करवाई थी। मृतक के बेटे चूड़ामणि ने बताया कि बीते 4 जून को प्रात: 4 बजे के करीब उनके पिता घर से जंगल की ओर लकडिय़ां व काफल की तलाश में निकले थे। उन्होंने कहा कि उनका किसी से कोई लड़ाई-झगड़ा भी नहीं था जिसके चलते उन्होंने अपनी पिता की मौत के लिए किसी पर कोई शक भी नहीं जताया है। उधर, पुलिस व फोरैंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और मौके से कुछ सैंपल भी लिए हैं। मामले की पुष्टि डी.एस.पी. सरकाघाट कुलदीप कुमार ने की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News