नाहन में सेवानिवृत्त हैड मास्टर से 4.20 लाख की ठगी, शातिरों ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 09:46 PM (IST)

नाहन (आशु): जिला मुख्यालय नाहन के रामकुंडी क्षेत्र के रहने वाले 75 वर्षीय सेवानिवृत्त हैड मास्टर चंद्र प्रकाश गौतम के साथ 4.20 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस संदर्भ में बुजुर्ग ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायतकर्ता चंद्र प्रकाश गौतम के अनुसार गत बुधवार सुबह 8 बजे एक कॉल आई। कॉलर ने बुजुर्ग के टोकियो में रह रहे भांजे के तौर पर खुद का परिचय दिया। हल्की-फुल्की बात करने के बाद कॉलर ने फोन काट दिया। इसके बाद बुजुर्ग के मोबाइल पर एक अन्य व्यक्ति ने कॉल की। उसने बुजुर्ग को बताया कि उनका भांजा एक क्लब में दोस्त के साथ मित्र का जन्मदिन मनाने गया था। वापसी में उसे पुलिस ने पकड़ लिया। उनके भांजे के दोस्त ने किसी लड़की का रेप किया है। जबकि उनके भांजे ने कुछ नहीं किया है। रेप पीड़िता अस्पताल में दाखिल है।
कॉलर ने बुजुर्ग को समझौता करवाने की एवज में पीड़िता को 1.20 लाख रुपए देने को कहा। इस दौरान नाटकीय तरीके से बुजुर्ग की भांजे से भी बात करवाई गई, जो लगातार रो रहा था, साथ ही मुसीबत से निकालने की गुहार लगा रहा था। कॉलर ने यह भी कहा कि मामी जी से इस बारे में जिक्र मत करना। भांजे से बात करवाने के ड्रामे के बाद चंद्र प्रकाश गौतम को यकीन हो गया और उन्होंने तुरंत ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से कॉलर द्वारा दिए गए खाते में पहली किस्त डाल दी। ये सिलसिला दो-तीन बार चला। दो-तीन ट्रांजैक्शन में 4.20 लाख की राशि ट्रांसफर कर दी गई। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया में सैटल चंद्र प्रकाश गौतम के बेटे की कॉल आई। जब गौतम ने बेटे को बैंक में होने की बात कही तो तुरंत ही बेटे ने गौतम को ऑनलाइन फ्रॉड से अवगत करवा दिया लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। उधर, इस मामले में पूछे जाने पर डीएसपी हैडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि इस संदर्भ में सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Panihati Dahi Chida Festival: यहां का विशेष प्रसाद पाने के लिए उमड़ता है भक्तों का हजूम, जानें क्यों

Recommended News

Shukrawar Ke Upay: आप भी चाहते हैं कि मां लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश करें तो...

ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन इन चीजों को दान करने से घर में आती है बरकत, पैसों से भर जाएगी तिजोरी!

घर में भूलकर भी न रखें शनिदेव की मूर्ति, वरना जीवन में मचने लगेगा हाहाकार

भाजपा ने कहा- 2 और 3 जून को विकास तीर्थ बनेंगे महासंपर्क अभियान के केंद्र बिंदु