पंजाब के उद्योग के खिलाफ ऊना के 5 गांवों के बाशिंदों ने खोला मोर्चा, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Tuesday, May 23, 2023 - 05:35 PM (IST)

ऊना (अमित): पंजाब की सीमा से सटे जिला ऊना के 5 गांवों के हजारों बाशिंदे इस समय पंजाब के ही एक उद्योग के कारण भारी परेशानियों में पड़ चुके हैं। हिमाचल प्रदेश किसान सभा के जिला अध्यक्ष रणजीत सिंह का कहना है कि उद्योग के कैमिकल्स का खुले में निपटान करने का असर यह है कि इन ग्रामीण क्षेत्रों के पानी की सप्लाई पूरी तरह दूषित हो चुकी है। उद्योग पंजाब में स्थापित होने के चलते हिमाचल के लोग उसका विरोध भी सही तरीके से नहीं कर पा रहे या फिर दूसरे शब्दों में कहें तो उनके विरोध को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है लेकिन उद्योग द्वारा फैलाई जा रही गंदगी अब लोगों की जान से खेलने पर आमादा हो चुकी है। 

रणजीत सिंह ने कहा कि उद्योग के खिलाफ निर्णायक जंग शुरू करते हुए ग्रामीणों ने गुरुद्वारा साहिब सनोली के सामने धरना-प्रदर्शन शुरू किया है। दूसरी तरफ रविंद्र सिंह ने बताया कि उनकी फसलें में पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है कैमिकल का असर सिंचाई के बाद पेयजल योजनाओं के पानी तक जा पहुंचा है, जिसके चलते इन स्कीमों का पानी लगते ही फसलें बर्बाद हो रही हैं। इतना ही नहीं, अब ग्रामीणों में कैंसर जैसी भयंकर बीमारियां भी पैर पसारने लगी हैं। 

गांव के निवासी नरेंद्र सिंह ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर वह हर सरकार के पास अपनी गुहार लगा चुके हैं। हर 5 साल के बाद सरकार जरूर बदलती है लेकिन इन लोगों के हालात कभी नहीं बदल पाए। ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से ऐलान किया कि यदि उनकी इस समस्या का प्रशासन और सरकार द्वारा कोई हल नहीं निकाला गया तो उन्हें मजबूर होकर वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करना पड़ेगा।

वहीं अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि प्रदूषण की समस्या को लेकर जिला के सीमांत 5 गांव के ग्रामीण प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदूषण की यह समस्या हिमाचल प्रदेश के बाहर की है इसलिए सक्षम अधिकारियों को इससे अवगत करवा दिया गया है। वहीं एसडीएम को भी ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी पूरी समस्या जानने के निर्देश दिए गए हैं ताकि उचित मंच पर इस समस्या को उठा कर ग्रामीणों को राहत दिलाई जा सके।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News