ICC महिला क्रिकेट T20 गेंदबाजी रैंकिंग में हिमाचल की रेणुका ठाकुर 5वें स्थान पर काबिज
punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 05:41 PM (IST)
धर्मशाला (विवेक): हिमाचल प्रदेश की टीम का हिस्सा रहने के साथ भारतीय महिला क्रिकेट टीम में अपनी गेंदबाजी का बेहतर प्रदर्शन करने वाली रेणुका ठाकुर आईसीसी महिला क्रिकेट की टी-20 रैकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज हैं। आईसीसी महिला क्रिकेट की टी-20 गेंदबाजी रैकिंग के अनुसार रेणुका ठाकुर 727 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर अपना कब्जा जमाकर आईसीसी महिला टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में दूसरी भारतीय खिलाड़ी के रूप में शामिल हैं। इसके अलावा भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा चौथे पायदान पर कब्जा जमाए हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के पारसा रोहड़ू गांव निवासी रेणुका ठाकुर ने वर्ष 2021 में ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के साथ हुई टी-20 सीरीज से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैचों में पर्दापण किया था, जबकि अभी हाल ही में वैस्ट इंडीज के साथ हुई तीन एक दिवसीय वनडे मैचों की सीरीज में अपनी दमदार तेज गेंदबाजी के दम पर 10 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ दी सीरीज का खिताब अपने नाम कर हिमाचल सहित एचपीसीए का नाम रोशन किया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here